बड़नगर क्षिप्रा ब्रिज से युवक ने लगाई छलांग
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। क्षिप्रा नदी के उज्जैन-बड़नगर मार्ग पर बने ब्रिज से शनिवार शाम युवक ने छलांग लगा दी। नीचे घाट पर गिरने से उसका सिर फट गया। गंभीर घायल होने पर उसे एम्बुलेंस से चरक भवन उपचार के लिये भेजा गया।
कार्तिक मेला ग्राउंड के पास पारदी डेरे में रहने वाला सरमान पिता मिशनलाल 30 वर्ष शाम 5.30 बजे के लगभग क्षिप्रा नदी के बडे पुल पर पहुंचा और छलांग लगा दी। उसे लोगों ने कूदता देख पुलिस को सूचना दी। सरमान नीचे घाट पर गिरा था, जिसके चलते उसके सिर में गहरी चोंट लगी और बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। घायल के परिजन भी पहुंच गये थे। उसे चरक भवन लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर भर्ती किया गया है। परिजनों ने बताया कि सरमान बंजारा समुदाय का है और मूलरूप से घट्टिया तहसील के ग्राम लखाहेडा का रहने वाला है। कुछ समय से मेला ग्राउंड के पास डेरे में परिवार के साथ निवास कर रहा है। मामला पारिवारिक विवाद का होना सामने आ रहा है। घटना की जानकारी लगने पर महाकाल और जीवाजीगंज थाना पुलिस की बीट पार्टी पहुंची थी। घटना महाकाल थाना क्षेत्र की सीमा में होना सामने आया है। पुलिस का कहना था कि घायल के होश में आने और परिजनों के बयान दर्ज होने पर ही युवक के छलांग लगाने का कारण पता चल पायेगा।