इंडिगो एयरलाइंस का बुकिंग सिस्टम फेल
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
देश भर में इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन, इंडिगो, की वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रियों को चेक-इन और बैगेज ड्रॉप में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कंपनी ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि उनकी टीम समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह से काम कर रही है।
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, हम वर्तमान में अपने नेटवर्क पर अस्थायी सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहे हैं। इस कारण से यात्रियों को चेक-इन और एयरपोर्ट पर लंबी कतारों जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
एयरलाइन ने एक्स पर किया पोस्ट
एयरलाइन ने यह भी कहा, हमारी एयरपोर्ट टीम पूरी तरह से यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है और हम यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। भरोसा रखें, हम जल्द से जल्द स्थिरता और सामान्य सेवाएं बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है और आपकी समझदारी और धैर्य की सराहना करते हैं।