एजेंसी नई दिल्ली
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास हमले की पहली बरसी है। इससे एक दिन पहले साउथ इजरायल पर आतंकी हमला हुआ है। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने मामले में बताया कि रविवार को दक्षिणी इजरायल में हुए आतंकी हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। हमलावर ने मासूमों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। पुलिस ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए संदिग्ध आतंकी को मौके पर ही ढेर कर दिया है। दक्षिण इजरायल के आपातकालीन सेवा विभाग के प्रमुख मैगन डेविड एडोम ने एक बयान में कहा, संदिग्ध आतंकी हमले में 25 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, घायलों की संख्या कम से कम 10 है। उनकी हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल भर्ती किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह घटना आतंकवादी हमला माना जा रहा है।