इंदौर, उज्जैन और मालवांचल से आगे बढ़ा मानसून….दिन में गर्मी…रात को हल्की ठंड का एहसास
इंदौर-उज्जैन। पूरे प्रदेश के साथ ही उज्जैन और इंदौर समेत मालवांचल में मानसून विदाई ले चुका है लेकिन अब दिन में गर्मी और रात को हल्की ठंड का भी एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में फिलहाल मानसून की एक्टिविटी कमजोर हो गई है. शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश नहीं हुई. माना जा रहा है कि मानसून अब प्रदेश से विदा हो चुका है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का एरिया बना था. इसके कमजोर पड़ने के कारण प्रदेश में मानसून की गतिविधि भी कमजोर हो गई है. फिलहाल प्रदेश का मौसम साफ है. इस वजह से रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने के आसार हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल प्रदेश का मौसम साफ रहेगा. इससे रात के वक्त तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल के आसपास एक चक्रवात बना है. उसके असर से आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बड़वानी, इंदौर, खरगोन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना सहित कई जिलों में मानसून आगे बढ़ गया है.