शक्ति दल पर सौंपा गया नवरात्रि के दौरान महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा

इंदौर। नवरात्रि के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर गरबा कार्यक्रम हो रहे है वहीं भजन संध्या और कन्या पूजन के भी आयोजन किए जा रहे है। इन स्थानों पर जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा शक्ति दल पर सौंपा गया है। जो नवरात्रि के शुरुआती दिन से ही अपनी ड्यूटी बेहतर रूप से निर्वहन कर रहा है।
पुलिस अफसरों के मुताबिक  शक्ति दल में सवा सौ से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों के साथ नगर सुरक्षा समिति सदस्यों  को भी शामिल किया गया है। इन्हें दोपहिया वाहन के साथ सभी थानों पर तैनात किया है। एक थाने पर चार सदस्यों की टीम भेजी गई है। बड़े और संवेदनशील थानों पर आठ सदस्यों को तैनात किया है।  शक्ति दल थाना प्रभारी से सूची लेकर गरबा पंडाल, भजन संध्या, कन्या पूजन स्थल, भंडारा आदि कार्यक्रमों में जाएगा। यह दल उन रास्तों में भी पेट्रोलिंग करेगा, जहां से बहन-बेटियों की आवाजाही ज्यादा रहती है।  प्रशिक्षित पुलिसकर्मी मनचलों, छेड़छाड़ के आरोपी, संदेही और नशाखोरी करने वालों की धरपकड़ भी करेगी। आयोजकों और महिला प्रतिभागियों से संपर्क रखने का सुझाव भी दिया है। नवरात्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर-7049119202 भी जारी किया है। आईजी (ग्रामीण) अनुराग ने ग्रामीण क्षेत्र में निर्भया मोबाइल का गठन किया है, जो नवदुर्गा उत्सव के दौरान सतत पेट्रोलिंग करेगा।  तीन मोबाइल में महिला पुलिसकर्मी व अधिकारी पदस्थ रहेंगी। आवारा तत्वों, छेड़छाड़ के आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी। पुलिस पंडालों में ड्रोन कैमरे से भी पेट्रोलिंग कर रही है।