शराब तस्करी करते हिरासत में आये डीजल चोरी करने वाले बदमाश

0

उज्जैन। रात के समय हाइवे और ग्रामीण क्षेत्रो में खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी करते हुए हिरासत में लिया है। बदमाशों में एक नाबालिग शामिल है, पूछताछ में उन्होने डीजल चोरी की 2 वारदात करना कबूल किया है। उनके पास से 60 लीटर शराब बरामद हुई है। उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि उज्जैन से उन्हेल की ओर आ रही हुंडई कार क्रमांक एमपी 09 सीबी 1918 में कच्ची शराब का परिवहन होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की थी। कार को पकड़ा गया तो उसमें 3 युवक सवार होना सामने आये, जिन्हे हिरासत में लिया गया और कार की तलाशी ली गई तो उसमें कच्ची शराब की केन रखी होना सामने आई, जो 60 लीटर की थी। हिरासत में युवको में एक नाबालिग था जो भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला बुजुर्ग का रहने वाला है। उसके 2 साथी दिलीप पिता पीरूलाल 30 वर्ष निवासी ब्राह्मण बडोद और प्यारेलाल पिता मुन्नालाल गवली 41 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर शाजापुर होना सामने आये। तीनों से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह डीजल चोरी की वारदात करते है। पुलिस ने अपने यहां दर्ज डीजल चोरी के मामले में सख्ती पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि 12 अगस्त को चित्तौडगढ़ राजस्थान से उज्जैन मार्बल ग्रेनाइट लेकर जा रहे ट्रक से 250 लीटर डीजल चोरी किया था। वहीं कुछ दिन पहले ग्वालियर से सरिया भरकर उन्हेल आये ट्रक से 130 लीटर डीजल चोरी को तीनों ने अंजाम दिया था। शराब तस्करी के साथ डीजल चोरी का खुलासा होने पर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। उनके पास से बरामद कार और शराब की कीमत 3 लाख 10 हजार रूपये होना पाई गई है। थाना प्रभारी शर्मा के अनुसार तीनों आरोपियों में से एक के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *