उज्जैन। उज्जैन जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में इन दिनों नवरात्रि का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है वहीं माँ की भक्ति में भी श्रद्धालु लीन दिखाई दे रहे है लेकिन इसके साथ ही गरबा आयोजन स्थलों पर गोमूत्र, लव जिहाद और खाला या बुर्का जैसे शब्दों की भी गूंज सुनाई दे रही है।
सभी को गोमूत्र पिलाएं
हाल ही में इंदौर भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने भी गरबा आयोजकों को एक सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि गरबा पंडाल में आने वाले सभी लोगों को गोमूत्र पिलाकर ही एंट्री दी जाए। सभी लोगों को तिलक भी लगाया जाए। जो गैर हिंदू होगा वह न तो गोमूत्र पिएगा और न ही तिलक लगाएगा।
रतलाम जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई
रतलाम जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिस पर लिखा था- गैर हिंदुओं का गरबा प्रांगण में प्रवेश वर्जित है। इस साफ संदेश था कि हिंदू धर्म के अलावा किसी और धर्म का व्यक्ति गरबा रास के कार्यक्रम में शामिल न हो। इसके बाद शहर काजी अहमद अली ने भी अपने समाज के लोगों से अपील करते हुए मेला और गरबा देखने नहीं जाने की अपील की है।
तिलक लगाकर गरबा में आए
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के संरक्षण में उज्जैन में न्यू नवरंग डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। बीते दिन गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। लेकिन, इस दौरान लोगों के कानों एक आवाज गूंज रही गैर हिंदू गरबा कार्यक्रम में शामिल न हो, आयोजन स्थल से से बाहर जाएं। भाजपा नेता मुकेश यादव ने कहा कि सभी हिंदू तिलक लगाकर गरबा में आएं, अपना आधार और आईडी कार्ड भी साथ में लेकर आएं। गैर हिंदू गरबा कार्यक्रम में नहीं आएं, अगर कोई मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।