मध्य प्रदेश में 613 करोड़ रुपये से ग्रामीण सड़कों का बिछेगा जाल 

0

 

भोपाल। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सड़कों को बनाने के लिए अब केन्द्र सरकार ने एक बार फिर कदम उठाया है। हाल ही में केन्द्रीय ग्रामीण विकास और कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया है।
चौहान ने प्रदेश में फेस-4 में गांवों को जोड़ने के लिए नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी। शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में गांवों के विकास को नई रफ्तार मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीएम जनमन फेस-IV के तहत 187.73 करोड़ रुपये की लागत से 254.11 किलोमीटर लंबी 97 सड़कों का निर्माण होगा। इनमें अनूपपुर की नौ, अशोक नगर की आठ, बालाघाट की दो, छिंदवाड़ा की नौ, गुना की 11, मंडला की 14, शहडोल की तीन, श्योपुर की दो, शिवपुरी की छह, सीधी की छह, सिंगरौली की सात सहित विदिशा की 20 सड़कें शामिल हैं। जून 2024 से अब तक मध्य प्रदेश को 803 किमी लंबाई की 283 सड़कें स्वीकृत हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *