हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत, त्रिशंकु विधानसभा की ओर जम्मू-कश्मीर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के परिणामों के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। दोपहर 12 बजे तक करीब-करीब ये साफ हो जाएगा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बन रही है। जम्मू-कश्मीर के लिए ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। यहां 2014 यानी 10 साल बाद और आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसर के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के तहत 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अकेले चुनाव लड़ रही है।

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 20 जिलों में काउंटिंग जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जा रही है। शुरूआती रूझानों में भाजपा औ? कांग्रेस-एनसी गठबंधन में टक्कर है। कांग्रेस गठबंधन 24 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर आगे है। जैसे रूझान आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि यहां त्रिशंकु सरकार बन सकती है।