लाड़ली बहना को भुनाने में लगी है पार्टी, भाजपा के लिए ट्रूप का इक्का बनी योजना

इंदौर। लाडली बहना जैसी योजना के दम पर मध्य प्रदेश में फतह हासिल करने वाली भाजपा ने महाराष्ट्र में 3 महीने पहले लाडली बहना योजना लागू की है।
इसके तहत महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। पार्टी योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेना चाहती है इसी के तहत अब कार्यकर्ताओं को घर-घर भेज कर योजना के फार्म भरवाए जा रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि यदि यह मास्टर स्टोक चल गया तो एक बार फिर महाराष्ट्र की सत्ता पर भाजपा शिवसेना गठबंधन काबिज हो सकता है।
महाराष्ट्र में पिछले 1 महीने से सक्रिय मध्य प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक एनसीपी के अजीत पवार धड़े से गठबंधन पार्टी के लिए घाटे का सौदा रहा और इसके कारण राज्य के एक बड़े हिस्से में भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस गठबंधन को लेकर यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खासी नाराजगी है।