इंदौर के फ्रूट मार्केट में हंगामा…मंदिर के बाहर लघुशंका की थी युवक ने, हिन्दूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर किया प्रदर्शन

0
इंदौर।  इंदौर में फ्रूट मार्केट क्षेत्र के हनुमान मंदिर के बाहर एक युवक ने पेशाब कर दी। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारी नाराज हो गए और विरोध स्वरूप उन्होंने दुकानें बंद कर दी। घटना की जानकारी हिन्दू संगठनों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन किया।
फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन युवक को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर हिन्दू संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी पकड़े नहीं गए तो चक्का जाम किया जाएगा।

घटना को लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। आरोपी युवक क्षेत्र के ही एक व्यापारी का बेटा है। उसके साथ दो युवक और थे। तीनों चंदन नगर क्षेत्र में रहते है। वे रात को फ्रूट मार्केट क्षेत्र में घूम रहे थे। पुलिस ने इस मामले में धारा-299 के तहत केस दर्ज किया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में भगवा झंडे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को अपवित्र करने वाले अल्पसंख्यक युवक है। उन्होंने धार्मिक भावना भड़काने की कोशिश की है। उन पर रासुका के तहत एक्शन लिया जाना चाहिए। इस घटना से क्षेत्र के दुकानदार खासे नाराज है। उनका कहना है कि कृष्णपुरा छत्री एक पर्यटन स्थल है। यहां सैकड़ों पर्यटक दिनभर आते है, लेकिन यहां दिनभर नशेड़ी और असामाजिक तत्वों और भिखारियों का जमावड़ा रहता है। वे लोगों का सामान, जूते भी उठा कर ले जाते है। छत्री परिसर में मंदिर भी है, लेकिन वहां भी लोग जूते-चप्पल पहन कर चले जाते है। छत्रियों के आसपास न बिजली व्यवस्था पर्याप्त है और न ही परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *