पाकिस्तान के पंजाब में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 आतंकी ढेर

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने 7 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया। पूर्वी पंजाब में पुलिस के काउंटर टेररिस्ट डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने सोमवार को प्रांत के मियांवाली जिले यह आॅपरेशन करने का दावा किया। सीटीडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रविवार देर रात मेकरवाल इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर आॅपरेशन चलाया गया। आतंकवादियों और सीटीडी कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई। रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी के दौरान सात आतंकवादी मारे गए, जबकि उनके आठ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। बयान के अनुसार, आतंकवादियों के कब्जे से छह हथगोले, सात कलाश्निकोव, गोलियां और विस्फोटक बरामद किए गए।
सीटीडी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
साथ ही, भाग गए आतंकवादियों को पकड?े के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।

रविवार देर रात को ही कराची एयरपोर्ट के पास हुए एक भीषण विस्फोट में दो चीनी नागरिकों सहित तीन की मौत हो गई और करीब एक दर्जन अन्य लोग घायल हो गए। सोमवार को चीनी नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हुए इस्लामाबाद स्थित चीन के दूतावास ने हमले की कड़ी निंदा की।

विस्फोट तब हुआ जब पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड से चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे एक काफिले पर कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हमला किया गया। एक बयान में, चीनी दूतावास ने आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की। इसमें कहा गया कि दूतावास और उसके महावाणिज्य दूतावास की घटना के बाद की स्थिति से लेकर अधिकारी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *