बड़वानी के सेंधवा में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, सड़क किनारे खड़े दंपती की मौके पर ही मौत

दैनिक अवन्तिका सेंधवा

बड़वानी के सेंधवा में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। दंपती और उनका एक साल का नाती छिटककर दूर जा गिरे। दंपती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चा गंभीर है। उसे सेंधवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप महिला को करीब 150 फीट तक घसीटता ले गया। शव पिकअप वाहन के नीचे बाइक के साथ दबा मिला। एक हाथ का पंजा भी कटकर दूर जा गिरा। पिकअप का ड्राइवर मौके से भाग निकला।

Author: Dainik Awantika