हरियाणा के नतीजों को कांग्रेस ने नकारा
जयराम रमेश बोले- हम हारे नहीं, हमें हरवाया
एजेंसी नई दिल्ली
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को कांग्रेस ने नकार दिया है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमें नतीजे स्वीकार नहीं हैं। हम हारे नहीं हैं, हमें हरवाया गया है। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा कि हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित हैं।
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम पूरी तरह से अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक हैं। यह जमीनी हकीकत के बिल्कुल विपरीत हैं। यह हरियाणा के लोगों की सोच के खिलाफ है। मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में परिणामों को स्वीकार करना हमारे लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें कम से कम तीन जिलों में मतगणना प्रक्रिया और ईवीएम की कार्यप्रणाली पर बहुत गंभीर शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में अपने वरिष्ठ सहयोगियों से बात की है और यह जानकारी दी है। हम इसे कल या परसों चुनाव आयोग के समक्ष रखेंगे। हम आयोग से समय मांगेंगे क्योंकि हमारे उम्मीदवारों ने बहुत गंभीर सवाल उठाए हैं। आज हमने हरियाणा में जो देखा वह चालाकी की जीत है। लोगों की इच्छा को नष्ट करने की जीत है और पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की हार है।