जिला पंजीयक कार्यालय से बाहर होंगे दलाल, रिकार्ड शाखा में लगे कैमरे से रखेंगे नजर

 

 

इंदौर। कलेक्टर आशीषसिंह की सख्ती के चलते एडीएम, एसडीएम और तहसील कार्यालयों से दलालों ने दूरी बना ली है। समय-समय पर कलेक्टर अधिकारियों को हिदायत देते रहते हैं कि कार्यालय में दलालों का प्रवेश रोका जाए।
शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय काम नहीं होने तथा अधिकारियों के कार्यालय में नहीं बैठने से आमजन अपने काम के लिए दलालों का सहारा लेता था। दलाल आमजन का काम कराने अधिकारियों से सांठगाठ कर लेते थे, जिससे अधिकारी को भी कुछ पैसा मिल जाता था।
अब कलेक्टर कार्यालय की तरह जिला पंजीयक कार्यालय भी सख्त हो रहा है। यहां की रिकार्ड शाखा में दलालों का प्रवेश सख्ती से रोका जाएगा।
आमजन और संपत्तिधारक को मांग अनुसार, आगामी दिनों में रिकार्ड का बगैर शुल्क के उपलब्ध कराएगा।
रिकार्ड लेने नियमानुसार आवेदन विभाग में जमा करना होगा। शाखा को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा।