टमाटर हुआ लाल, प्याज ने निकाले आंसू अन्य हरी सब्जियां भी महंगी हुई अब तो चटनी बनाना भी भारी पड़ रहा.. भोजन की थाली से सलाद हुआ गायब, रसोई का बिगड़ा बजट
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। आम आदमी को महंगाई का झटका देने में सब्जियां भी पीछे नहीं है।महंगी होने के कारण लोग इन्हें सीमित मात्रा में खरीदने को मजबूर हैं। इस वक्त टमाटर के तेवर आसमान पर है तो प्याज भी ज्यादा रुलाने लगा है। वही नवरात्रि को लेकर आलू की कीमतों में भी उछाल आया हुआ है। अब तो टमाटर-मिर्च की चटनी बनाना भी भारी पड़ रहा है। लहसुन के मूल्य ने पहले ही उपभोक्ता का चेहरा सफेद किया हुआ है।टमाटर की जब तक नई फसल नहीं आ जाती है, उसके दाम में गिरावट की संभावना कम
ही है।वहीं अन्य हरी सब्जियों के मूल्य में भी तेजी आई है।
गत कुछ दिनों में बाजार में सब्जियों के मूल्य में वृद्धि हुई है। महंगाई की मार से गरीब के थाली से हरी सब्जी का निवाला बाहर हो गया है।
पहले 20-30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अभी 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। 15 से 20 रुपये किलो वाले प्याज के दाम 40 से 60 रुपये किलो हो गए हैं। वही आलू के दाम 40 से 50 रुपए किलो हो गए हैं। धनिया 120 से 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। महंगाई के चलते भोजन की थाली से सब्जी गायब होती जा रही है। दौलतगंज के सब्जी व्यापारी सोहेल राइन ने बताया कि टमाटर की आवक कम हो रही है। इसलिए टमाटर के पैकेट के दाम बढ़ गए हैं। बरसात के कारण सब्जी की फसल भी खराब हुई है। इसके चलते स्थानीय बाजार में सब्जी के दाम बढ़े हैं। बाहर से भी सब्जी कम आ रही है। सब्जी विक्रेता जितेंद्र कहते हैं कि तेज बारिश के कारण कई जगह खेतों में पानी भर गया है। सब्जी के पौधों को नुकसान पहुंचा है।
सभी सब्जियों के मूल्य अब लगभग दो गुने हो चुके हैं।
सबसे अधिक मूल्य वृद्धि अदरक, लहसुन, हरा धनिया , टमाटर, प्याज, आलू में है।
सब्जियों का खेरची मूल्य प्रति किलो में
टमाटर: 80-100
आलू: 40 से 50 रुपए
प्याज: 40 से 60 रुपए
धनिया: 120 से 140 रुपए
हरि मिर्च: 40 से 60 रुपए
लहसुन: 300 से 400 रुपए
अदरक: 100 से 140 रुपए
पत्ता गोभी: 30 से 40 रुपए
फूल गोभी: 30 से 40 रुपए
खीरा: 30 से 40 रुपए
लौकी: 30 से 40 रुपए
तुरई: 30 से 40 रुपए
मेंथी: 80 से 100 रुपए
करेला: 30 से 40 रुपए
नींबू: 80-100
बालों:70-80
भिंडी 50-55
गाजर:40-50
गिलकी: 80-90
लहसुन:250 – 300