पुलिया के पास छुपाकर रखी थी चोरी की ट्रेक्टर-ट्राली -कैमरों से मिला सुराग, आरोपी को भेजा जेल

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। पार्किंग में खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली चोरी होने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। ट्रेक्टर-ट्राली में सवार संदिग्ध दिखाई दिया। जिसे दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर पुलिया के पास छुपाकर रखी ट्रेक्टर-ट्राली बरामद कर ली गई।
नीलगंगा थाना एसआई आनंद सोनी ने बताया कि 8-9 अक्टूबर की रात हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग में खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली क्रमांक एमपी 13 केसी 7079 चोरी हो गई थी। मामले की शिकायत हुसैन खां निवासी वजीरपार्क ने थाने आकर दर्ज कराई। मामले में जांच शुरू की गई और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें एक युवक ट्रेक्टर चलाकर ले जाता दिखाई दिया।  जिसकी पहचान करने के साथ ट्रेक्टर-ट्राली का रूट ट्रेस किया गया। गुरूवार तड़के पता चला कि ट्रेक्टर-ट्राली घट्टिया तहसील के ग्राम उमरिया के पास बनी पुलिया के नीचे खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रेक्टर-ट्राली के साथ चोरी करने वाला हिरासत में आ गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर सामने आया कि शाजापुर के ग्राम टुकराल का रहने वाला राहुल पित भैरूलाल घावरी है। उसका कहना था कि नशे की हालत में ट्रेक्टर स्टार्ट किया था और लेकर चला गया। एसआई सोनी के अनुसार उसका अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया था, लेकिन आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।