माता के दर्शन कर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत
दैनिक अवन्तिका ग्वालियर
शिवपुरी लिंक रोड स्थित सांतऊ गांव की शीतला माता मंदिर के दर्शन लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। कार में पांच युवक सवार थे। घायल दो युवकों का इलाज जारी है। हादसा इतना जबरदस्त था कि डिवाइडर से टकराकर कार के तीन टुकड़े हो गए। घटना शुक्रवार 11 अक्टूबर की सुबह की है। कार चला रहे युवक के नशे में होने की बात भी सामने आई है।
झांसी रोड थाना अंतर्गत ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सिथौली में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार चला रहे संजय धाकड़ (24) और उसमें सवार विवेक जोशी (22), ऋतिक मांझी (22) की मौके पर ही मौत हो गई है। दो युवक अंकित व मोहित घायल हैं। विनय नगर, चंदन नगर, नदीपार टाल और थाटीपुर में रहने वाले पांच दोस्त संजय धाकड़ की कार में सवार होकर देर रात शीतला माता के दर्शन करने सांतऊ की पहाड़िया पर गए थे।