इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस और वीरभूमि एक्सप्रेस को महू तक विस्तारित करने का निर्णय
दैनिक अवन्तिका इंदौर
महू स्टेशन पर ब्रॉडगेज के नए प्लेटफॉर्म तैयार होने के बाद इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनों को महू से चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। पश्चिम रेलवे ने हाल ही में रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस और इंदौर-उदयपुर-असारवा वीर भूमि एक्सप्रेस को महू तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। लंबे समय से महू के लोग इंदौर से चलने वाली ट्रेनों के विस्तार का इंतजार कर रहे थे। महू में ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए तीन पिटलाइन और कोचिंग डिपो की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। हाल ही में वहां ट्रेनों की साफ-सफाई के लिए आॅटोमेटिक वाशिंग प्लांट भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा बड़ी लाइन की ट्रेनों का संचालन वहां अब चारों प्लेटफॉर्म से होने लगा है, जिससे कुछ और ट्रेनों के विस्तार की गुंजाइश बढ़ गई है।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पश्चिम रेलवे के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार महू-दौंड एक्सप्रेस दोपहर 3.55 बजे महू से चलकर शाम 4.20 बजे इंदौर आएगी और शाम 4.30 बजे इंदौर से दौंड की ओर रवाना होगी। इसी तरह दौंड-महू एक्सप्रेस सुबह 8.25 बजे इंदौर आकर 8.35 बजे रवाना होगी और सुबह 9.10 बजे महू पहुंचेगी। इसी तरह महू-असारवा एक्सप्रेस शाम 5.20 बजे महू से चलकर 5.45 बजे इंदौर आएगी और 5.55 बजे इंदौर से रवाना होगी। वापसी में असारवा-इंदौर एक्सप्रेस सुबह 6.20 बजे इंदौर आकर 6.30 बजे रवाना होगी और सुबह 7.05 बजे महू पहुंचेगी।