इंदौर से खरीदी थी एटीएम काटने के लिये कटर मशीन

उज्जैन। बैंक आॅफ महाराष्ट्र के एटीएम में कटिंग का प्रयास करने वाले बदमाशों को 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों ने कटिंग के लिये कटर मशीन इंदौर से खरीदी थी। फाजलपुरा मार्ग पर बैंक आॅफ महाराष्ट्र के एटीएम में गुरूवार-शुक्रवार रात बदमाशों ने कटिंग का प्रयास किया था। घटना को अंजाम देने से पहले कैमरों पर काले रंग का स्प्रे किया था। चिमनगंज पुलिस ने 8 घंटे में सोहेल पिता अब्दुल सलीम 19 वर्ष फाजलपुरा, कालू पिता प्रभुलाल कलाल 19 वर्ष निवासी पिपलीनाका और विवेक पिता मनोज यादव 18 वर्ष कृष्णा कालोनी भैरूनाला को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को कोर्ट में पेश कर तीनों को 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। तीनों ने एटीएम में चोरी का प्रयास करने के लिये आटो क्रमांक एमपी 13 आर 1812 और युवती के कपड़ो का उपयोग किया था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि एटीएम काटने के लिये कटर मशीन इंदौर से लेकर आये थे। पुलिस ने उक्त कटर मशीन और युवती के कपड़े आटो की सीट के नीचे से बरामद कर लिये थे। एसआई विकास देवड़ा ने बताया कि रिमांड अवधि में तीनों से घटना की पूरी तस्दीक कराई जायेगी। वहीं इंदौर में जिस दुकान से मशीन खरीदी थी उसका पता लगाया जायेगा। एटीएम में युवती के कपड़े पहनकर विवेक घुसा था।
पता सही होता तो रंगेहाथ पकड़े जाते
बताया जा रहा है कि बैंक आॅफ महाराष्ट्र का एटीएम पूर्व में सराफा क्षेत्र में था। जिसे बाद में फाजलपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन बैंक के हेड आॅफिस नोएडा में अब भी पुराना पता दर्ज है। बदमाश जब एटीएम में घुसे थे उस वक्त हेड आॅफिस में सायरन बज गया था। जहां से पुलिस कंट्रोलरूम को पुराने पते की सूचना दी थी। पुलिस सूचना मिलने पर पुराने पते सराफा पहुंची थी। जब तक पुलिस को सही पता मिलता बदमाश भागने में सफल हो गये थे। अगर पहले ही पता सही मिलता तो बदमाश रंगेहाथ पकड़े जाते।