लॉकअप में आंसू बहा रहे चाकू मारने वाले युवक

0

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गौंसा में शनिवार-रविवार रात आटो चालक के साथी को कुछ युवको ने चाकू मार दिये थे। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जो अब लॉकअप में आंसू बहा रहे है। उनका कहना  है कि जान से मारने की नियत से नहीं मारा था। पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लिया है। उनके 2 फरार साथियों की तलाश की जा रही है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के मंगल नगर में रहने वाला विजय पिता अजय 18 वर्ष शनिवार रात अपने दोस्त अंकित पिता मोहनलाल निवासी गौंसा की रिक्शा में घूम रहा था। भैरवगढ़ क्षेत्र के इच्छापूर्ण माता मंदिर के सामने रिक्शा को ग्राम गौंसा के रहने वाले राहुल पिता मोहन माली, रोहित पिता मोहन माली और विनोद पिता जीवन ने रोक लिया। तीनों ने रिक्शा चालक अंकित चौधरी से शराब पीने के रुपए मांगे नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी अंकित के साथ मारपीट होती देख कर बीच बचाव के लिए रिक्शा में बैठा विजय पहुंचा। जिस की जांघ पर राहुल ने चाकू से दो वार कर दिए और भाग निकले। रिक्शा चालक अंकित दोस्त विजय को खून निकलता देख आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा, जहां से चरक भवन लाया गया। डॉक्टरों ने उसे रैफर कर दिया, उसके बाद विजय को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां रविवार तड़के उसकी मौत हो गई। चाकूबाजी होने के बाद भेरूगढ़ पुलिस ने जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया था। मौत की खबर सामने आने पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। एसआई हेमराज यादव ने बताया कि चाकू मारने वाले तीनों युवको को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया। तीनों के 2 साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद लॉकअप में तीनों के आंसू बह रहे है। वह पुलिस से बार-बार कह रहे है कि हत्या के इरादे से चाकू नहीं मारा था। उनसे बड़ी गलती हो गई। तीनों आरोपी भी रिक्शा चलाने का काम करते है। उन्होने अंकित को रोक कहा था कि अगर शराब पीने के रूपये नहीं दिये तो उसके भाई करण को मार देगें। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ था और बीच-बचाव में विजय की जान चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *