पुलिस थाने के सामने दुकान में चोरी की वारदात
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
घटिया थाने के ठीक सामने दुकान में बीती रात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। आज सुबह वारदात का पता चलने के बाद सीसीटीवी कैमरे देखे गए जिसमें एक बदमाश दिखाई दिया है। थाने के ठीक सामने हुई चोरी को लेकर तहसील में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है।
बताया जा रहा है कि थाने के ठीक सामने बालू सिंह पवार बिल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालित करते हैं। आज सुबह 10 बजे के लगभग उन्होंने दुकान का शटर उठाया तो अंदर काउंटर पर सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। दुकान में देखने पर सामने आया कि चोरी की वारदात हुई है और बदमाश पीछे के रास्ते से आया है दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर एक बदमाश दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि दुकान के गले से बदमाश ने 10 से 12 हजार रुपए चोरी किए हैं थाने के सामने हुई चोरी की जानकारी लगते ही जांच के लिए पहुंच गई थी। जानकारी सामने आई है कि बदमाश सिर्फ रुपए चोरी करने आया था दुकान में लैपटॉप, आईफोन के साथ विदेशी करेंसी डॉलर भी रखे हुए थे जो बदमाश लेकर नहीं गया। पुलिस कमरे में दिखे बदमाश की तलाश कर रही है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके बदमाश अकेला था या उसके साथी भी थे। ऐसी संभावना भी जताई गई है कि वारदात करने वाला आसपास ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला हो सकता है जिस दुकान की पूरी जानकारी थी लेकिन थाने के सामने हुई चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। घटिया तहसील में पहले भी थाने के आसपास चोरी होना सामने आ चुका है।