आयशर-बस भिडंत के बाद आगररोड पर लगा लम्बा जाम

उज्जैन। आगररोड पर बुधवार शाम आयशर और बस के बीच भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में किसी को गंभीर चोंट नही लगी, लेकिन मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल जाम खुलवाया। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे के लगभग आगररोड खिलचीपुर पुलिया के पास गैस सिलेंडर से भरी आयशर और यादव ट्रेवल्स की बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। बस उज्जैन की ओर आ रही थी, आयशर घट्टिया गैस प्लांट की ओर जा रही थी। भिड़ंत में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोंट नहीं आई। एक यात्री मामूली रूप से घायल हुआ, लेकिन 2 बडे वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद उज्जैन-आगर मार्ग पर लम्बा जाम लग गया था। दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और करीब एक घंटे की मशक्त के बाद जमा खुलवाने में सफल हुआ। एएसपी ने किया था डेढ़ कि.मी. पीछा सोमवार-मंगलवार रात गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक तोपखाना क्षेत्र से दौलतगंज की ओर 80 से 100 की रफ्तार में दौडता हुआ आ रहा था। रात्रिगश्त में मौजूद एएसपी नितेश भार्गव ने ट्रक की रफ्तार देखी तो बड़ी दुर्घटना का अंदेशा जताते हुए रोकने का प्रयास किया। चालक ने रफ्तार और अधिक तेज कर ली। एएसपी ने ट्रक का पीछा शुरू किया और करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद हरिफाटक ब्रिज पर रोका। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने काफी अधिक शराब पी रखी थी। उसे खाराकुआ थाना पुलिस को सौंपा गया। ट्रक जप्त कर चालक के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लघंन करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।