छात्रा के गिरते ही हाथ पर चढ़ा बस का पहिया
उज्जैन। चामुंडा माता चौराहा पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बस से उतरी छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और गिर गई चालक ने बस आगे बढ़ा दी, छात्रा का हाथ पहिये के नीचे आकर दब गया। आगर की रहने वाली रानी पिता मांगीलाल गुजराती 21 वर्ष अवंतिका कॉलेज से प्रथम वर्ष का अध्ययन कर रही है। वह प्रतिदिन बस से उज्जैन आती है। बुधवार सुबह बाबा बाल हनुमान बस से आई थी। चामुंडा माता चौराहा दूर संचार विभाग आफिस के सामने बस से उतरी, उसने कान में हेडफ्री लगा रखी थी, उतरते समय उसका संतुलन बिगड़ा और गिर पड़ी, उसी दौरन चालक ने बस आगे बढ़ा ली। छात्रा रानी का हाथ पिछले पहिये के नीचे दब गया। अचानक हुआ हादसा देख बस में सवार अन्य यात्रियों ने शोर मचाया। छात्रा बुरी तरह घायल हो चुकी थी। उसे उपचार के लिये चरक भवन पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे तक आॅपरेशन थियेटर में हाथ की सर्जरी की जाती रही। मामले की जानकारी लगने पर देवासगेट पुलिस घटनास्थल पहुंच गई थी। बस को जप्त कर चालक को थाने पर बैठा लिया गया था। वहीं दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी गई थी। परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। बताया जा रहा है कि हादसे में छात्रा के हाथ हड्डियां पूरी तरह से टूट गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।