कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की मुश्किलें बढ़ गई

0

भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, बाबू जंडेल के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के आवेदन पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।

अक्सर सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बार उन्होंने भगवान भोलेनाथ को लेकर घोर आपत्तिजनक बयान दिया। वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो गई और कांग्रेस विधायक के निष्कासन तक मांग कर डाली। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल द्वारा भगवान शंकर को इस प्रकार की अभद्र गाली देना यह कांग्रेस की सनातन को खत्म करने की मानसिकता दिखाई देती है। मैं राहुल गांधी और खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान है। कांग्रेस के एक विधायक की भगवान शंकर पर टिप्पणी और कांग्रेस नेताओं की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। सनातन को खत्म करना हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना यह आपका एजेंडा है। बाबू जंडेल के बयान से राहुल गांधी और खड़गे जी आप सहमत है देश और सनातनी आपसे पूछ रहे है। विश्व हिन्दू परिषद ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। साथ ही उनकी करतूतों पर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने को कहा है। VHP के आवेदन पर बाबू जंडेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने कांग्रेस विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 196, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 299, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 302 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, 223 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *