अंतरराज्यीय एटीएम स्वैपर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया, 57 एटीएम कार्ड व 25 हजार रुपये जब्त किए
इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम स्वैपर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सरकारी और निजी विभिन्न बैंकों के 57 एटीएम कार्ड व 25 हजार रुपये जब्त किए हैं। आरोपित एटीएम के आसपास खड़े हो जाते थे।
कम पढ़े लिखे, छात्रों और युवतियों को झांसा देकर एटीएम बदलकर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे। कई बार जबर्दस्ती एटीएम कार्ड छीनकर भाग जाते थे। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक बापट चौराहा (सुखलिया) निवासी गुंजा साखरे के साथ एटीएम कार्ड लूट की घटना हुई थी। घटना के बाद आरोपियों ने नौ बार में 90 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले और मंगलवार रात दो आरोपियों रामलोचन पांडे निवासी बहुरिया करकरा, सतना, नागेंद्र पांडे निवासी चक्रम डाटा भदोई उप्र को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी ली तो अलग-अलग बैंकों के 57 एटीएम कार्ड मिले, जो धोखाधड़ी से लिए और लूटे गए थे। डीसीपी के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि बाइक से वारदात करने आते थे। जिस शहर में घटना करते, उसमें नहीं रुकते थे। मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करते थे। पुलिस को बैग से एक डोंगल मिला है। कालिंग के लिए वाईफाई का उपयोग करते थे। गुंजा साखरे के साथ 12 अक्टूबर को लूट की घटना हुई थी। एटीएम से रुपये निकालकर स्कीम-78 की तरफ जा रही थी। आरोपियों ने धमकाकर कार्ड छीन लिया व 45 हजार रुपये की चपत लगाई थी। पुलिस ने इस घटना के सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए। पुलिसकर्मी उस जगह पहुंच गए, आरोपी जैसे ही आरोपित बाइक उठाने आए पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया।