मकान की प्रथम मंजिल पर लगी भीषण आग
उज्जैन। रेडिमेट कपड़ों की सिलाई करने वाले के मकान में आधी रात को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाया जाता 2 लाख का माल जलकर खाक हो चुका था। नानाखेड़ा थाने की एसआई चांदनी पाटीदार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान अन्नपूर्णा नगर स्थित एक मकान की प्रथम मंजिल पर आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। लोगों द्वारा पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। दमकलकर्मियों के आने पर आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। मकान हेमंत नायक का होना सामने आया है। वह रेडिमेट कपड़ों की सिलाई का काम करता है। जिस कमरे में आग लगी थी वहां सिलाई के कपड़े और मशीन रखी हुई थी। एसआई के अनुसार आगजनी की वजह सामने नहीं आई थी। शनिवार शाम तक हेमंत शिकायत दर्ज कराने भी थाने नहीं आया। वहीं हेमंत का कहना था कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। परिवार नीचे बने कमरों में सोया हुआ था। लोगों को शोर सुनकर नींद से जागे तो ऊपरी मंजिल के कमरे से आग की लपटे और धुआं निकला दिखाई दिया। आगजनी में 2 लाख का नुकसान हुआ है।