बाइक से आये बदमाशों ने उड़ाया 2.60 लाख से भरा बेग

0

उज्जैन। बैंक से रूपये निकालकर बेटे का उपचार कराने पहुंचे ग्रामीण का 2.60 लाख रूपये से भरा बेग बदमाशों ने उड़ा दिया। वारदात के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो बाइक से भागते 3 बदमाश दिखाई दिये। जिनकी पहचान के साथ गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। महिदपुर तहसील के ग्राम कढ़ाई में रहने वाला दिलीप पिता रायसिंह राजपूत  बुधवार को महिदपुर स्थित बैंक आॅफ इंडिया पहुंचा था। उसने बैंक से 2.60 लाख रूपये निकाले और बेग में रख बाइक से सब्जी मंडी के पीछे नागौरी क्लीनिक पहुंचा। जहां बेटे के उपचार के लिये उसने डॉ. शकील से बातचीत की। इस दौरान उसने अपना बेग टेबल पर रख दिया था। उसी दौरान क्लीनिक में आये एक बदमाश ने बेग उठाया और भाग निकला। दिलीप राजपूत को बेग गायब होने का पता चला तो हडकंप मच गया। दिनदहाड़े हुई वारदात का पता चलते ही पुलिस जांच के लिये पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें एक बदमाश क्लीनिक में आता और बेग लेकर बाहर खड़े बाइक सवार 2 बदमाशों के साथ भागता दिखाई दिया। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की, लेकिन बदमाश भाग निकले थे। बताया जा रहा है कि बदमाश ग्रामीण दिलीप के पीछे बैंक से निकलने के बाद ही लग गये थे, वह मौके की तलाश में थे बदमाशों को क्लीनिक में मौका मिलते ही बेग लेकर भाग निकले। थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि बदमाशों के फुटेज सामने आने पर उनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है। संभावना प्रतीत हो रही है कि बदमाश राजस्थान के हो सकते है। एक टीम बदमाशों के भागने वाले रूट को क्षेत्रों में लगे कैमरों की मदद से ट्रेस करने के साथ उनकी बाइक नम्बर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रूपयों से भरा बेग चोरी करने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *