तोड़फोड़ और पथराव करने वाले 2 बदमाश हिरासत में
उज्जैन। पंवासा मल्टी में शुक्रवार रात एक युवक के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने और पथराव करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीन की तलाश की जा रही है। मल्टी के मकान नम्बर 102 में रहने वाले अंकित पिता राकेश गुप्ता के घर में शराब पीकर घुसे पांच बदमाशों ने रात को जमकर तोडफ़ोड़ की थी और पथराव कर खिड़की दरवाजों के साथ वाहनों के कांच फोड़ दिये थे। राकेश गुप्ता से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। पंवासा थाना पुलिस ने रात में ही अंकित गुप्ता की शिकायत पर अमन, विशाल, रोहित, सुजल और आयुष के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु की थी। कुछ बदमाश वाल्मिकी नगर और कुछ चिमनगंज क्षेत्र के रहने वाले सामने आये थे। शनिवार को पुलिस ने अमन और विशाल को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ में सामने आया कि घटना का मुख्य आरोपी सुजल खरे है। जिसके कहने पर वह पंवासा मल्टी पहुंचे थे। टीआई गजेन्द्र पचौरिया के अनुसार आरोपियों में एक महाकाल मंदिर के आसपास हार-फूल की टोकरी बेचने का काम करता है। कुछ समय पहले अंजाने में अंकित का विवाद उससे हुआ था। जिसका बदला लेने के लिये बदमाशों ने हमला किया है।