सी एम मॉनिटरिंग में  आने के बाद अब उज्जैन के इंदिरानगर  के गंधर्व तालाब का सौन्दर्यीकरण होगा

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

उज्जैन शहर के वार्ड नंबर 5 इंदिरानगर स्थित गंधर्व तालाब का सौन्दर्यीकरण का कार्य हाथ में लिया जाएगा। यह कार्य मुख्यमंत्री की ए-प्लस मॉनिटरी योजना में लिया गया है। इस तालाब के ब्यूटीफिकेशन के लिए नगर निगम द्वारा कुल 2 करोड़ 18 लाख 64 हजार रू की स्वीकृति प्रदान करते हुए टेंडर जारी किया गया है। कार्य आगामी 6 माह में पूर्ण करना है।

उल्लेखनीय की इंदिरा नगर वार्ड नंबर 5 में स्थित गंधर्व सागर के सौन्दर्यीकरण एवं आकर्षक लाइटिंग का कार्य, दो स्टेप में पाथवे, गार्डनिंग, लैंडस्कैपिंग, गजीबो तथा म्यूजिकल फाउंटेन का काम होना है। यह कार्य काफी समय से लंबित पड़ा हुआ है। इसी कारण इस कार्य को सीएम मॉनिट में लिया गया है। गंधर्व सागर पौराणिक महत्व का सागर है तथा यहां पर क्षेत्र के रहवासियों द्वारा कई बार जनसहयोग से तालाब का गहरीकरण किया गया है। साथ ही इसके जीर्णोद्धार के लिए भी लंबे समय से रहवासियों द्वारा मांग की जाती रही है।