इंदौर पहुंचे पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा

0

इंदौर। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा शनिवार को सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा कर मून राइज इंडिया टूर के विषय में जानकारी दी। उनका कहना था कि आज से उन्होंने इस टूर की शुरुआत की है। यहां से होते हुए वह 10 राज्यों के 10 शहरों में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे।

इस दौरान उन्होंने सलमान खान को धमकी मिलने वाले मामले पर भी बयान दिया। गुरु रंधावा ने सलमान खान को बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं अपना ध्यान रखता हूं, पड़ोस में क्या हो रहा है, मैं वहां तक ध्यान नहीं देता हूं। वहीं दूसरी ओर नशे को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमेशा से वे नशे के खिलाफ हैं और आज तक किसी भी नशीली वस्तु का उन्होंने एडवर्टाइजमेंट नहीं किया है। इंदौर में स्वच्छता को लेकर उनका कहना था कि इंदौर शहर आठवीं, दसवीं, ग्यारहवीं बार लगातार नंबर वन है। यही कामना करते हैं। जब उनसे दो लाइन पॉप गाने को कहा गया तो उन्होंने कहा, शो के लिए टिकट खरीदी है, तभी आप मेरा गाना सुन पाएंगे। रंधावा ने बताया कि 19 अक्टूबर से इस टूर की शुरुआत हुई है जो 21 दिसंबर तक चलेगा। इसका आखिरी लाइव परफॉर्मेंस देहरादून में आयोजित होगा। इस टूर का मुख्य उद्देश्य युवाओं से मुलाकात करना और अपनी आवाज हर दिल तक पहुंचाना है। इस दौरान वह आम आदमी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इसी के साथ कुछ खास सवालों पर भी उन्होंने जवाब दिया। बता दें कि वह पटना, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, नासिक, रायपुर और देहरादून जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *