आरोपों से घिरी सीएसपी शुक्ला मुख्यालय अटैच
उज्जैन। कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला कार्यशैली पर लगातार उंगलियां उठ रही थी। ताजा मामला युवक के खाते से 5 करोड़ का ट्रांजैक्शन होने से जुड़ा है। युवक की फरियाद सुनने बदले 5 लाख की मांग की गई। आरोप लगने के बाद सीएससी शुक्ला को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
मोहन नगर में रहने वाला राहुल मालवीय चाय की दुकान पर काम करता है। जिसे 15 हजार की नौकरी देने का झांसा देकर बैंक में शातिर बदमाश ने खाते खुलवा लिए थे। जिसके माध्यम से 5 करोड़ का ट्रांजैक्शन होने की जानकारी राहुल को लगी तो वह शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था। जहां राहुल से ही मामला निपटाने के एवज में 5 लाख की मांग सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नाम से की गई। राहुल ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई। मामला सामने आने के बाद एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने मामले की जांच एएसपी आकाश भूरिया को सौंप दी। मामले में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने संज्ञान लिया और पूरी जांच रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय भोपाल से सीएसपी पल्लवी शुक्ला के मुख्यालय स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए गए। गौरतलब हो कि पूर्व में भी सीएसपी शुक्ला पर कई बार लेन-देन के आरोप लग चुके थे। उनकी कार्यशैली को देखते हुए एसपी ने फटकार भी लगाई थी।