गोली मारने वाला पुत्र दानिश और साथी सोहराब रिमांड पर
उज्जैन। पूर्व पार्षद की हत्या में आरोपियों की संख्या 10 हो चुकी है। अब तक 9 गिरफ्तार हो चुके है। 1 की तलाश जारी है। गोली मारने वाला पुत्र दानिश उसका साथी सोहराब और अकरम 22 अक्टूबर तक पुलिस की रिमांड पर है। हत्या के षडयंत्र में शामिल 6 को जेल भेजा जा चुका है। 11 अक्टूबर को वजीर पार्क में रहने वाले पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उससे पहले 4 अक्टूबर को प्राणघातक हमला भी हुआ था। दोनों मामलों में शामिल आरोपियों केखिलाफ नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। हत्या का मुख्य आरोपी मृतक गुड्डू का छोटा पुत्र दानिश उसका साथी सोहराब होना सामने आया है। दोनों को सात दिन बाद पुलिस ने गुरूवार-शुक्रवार रात मक्सी के पास झोंकर से गिरफ्तार किया था। फरारी के दौरान दोनों की मदद करने वाले अकरम पिता साहबुद्दीन निवासी झोंकर को हिरासत में लिया गया है। मामले में तीनों की गिरफ्तारी होने पर षडयंत्र में शामिल 2 आरोपी नासिर लाला और जफर उर्फ मोनू की गिरफ्तारी भी की गई थी। पांचों को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया, जहां से दानिश, सोहराब और अकरम को 22 अक्टूबर तक पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया। नासिर लाला और जफर को जेल भेजा गया है। टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि दानिश और सोहराब से 12 बोर की बंदूक बरामद की जाना है। जिसे गुड्डू कलीम की हत्या की गई थी। बंदूक झोंकर में छुपाकर रखी होना सामने आई है। जिसकी बरामदगी के लिये टीम रवाना की जा रही है।
चार आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल
11 अक्टूबर को हत्या के बाद पुलिस ने गुड्डू कलीम की पत्नी निलोफर, बडे बेटे आसिफ उर्फ मिंटू, रिश्तेदार इमरान उर्फ अभिषेक और जावेद को गिरफ्तार किया था। इमरान ने सोहराब के साथ मिलकर 4 अक्टूबर को प्राणघातक हमला करते हुए 3 गोली चलाई थी। चारों को जेल भेजा जा चुका था। दानिश और सोहराब के गिरफ्त में आने पर हत्या के षडयंत्र के साथ फरारी के दौरान संरक्षण देने में 3 अन्य नाम सामने आने के बाद आरोपियों की संख्या 10 पहुंच गई। अब तक 9 की गिरफ्तारी हो चुकी है। 1 संरक्षण देने वाला समीर फरार है। पुलिस 6 को जेल भेज चुकी है।