महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 99 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं। सीट शेयरिंग को लेकर पिछले दिनों हुईं लंबी बैठकों के बाद  बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की। बीजेपी ने अशोक चव्हाण की बेटी जया अशोक चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं मुंबई के मौजूदा ज्यादातर विधायकों को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी और राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से बीजेपी ने टिकट दिया है। वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की पहली लिस्ट की बात करें तो इसमें मौजूदा मंत्रियों में से देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, सुरेश खाड़े, अतुल सावे और चंद्रकांत पाटिल को टिकट दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार को भी टिकट मिला है। आशीष शेलार के भाई विनोद शेलार को भी मुंबई के मलाड से टिकट दिया गया है। बता दें कि पिछले चुनाव में बावनकुले का टिकट काटा गया था, हालांकि इस बार बीजेपी ने उन पर भरोसा जताते हुए कामठी सीट से टिकट दिया है।