गुड्डू कलीम पर हमला करने के लिये किराये पर लाये थे कार

उज्जैन। पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या से पहले 4 अक्टूकर को हुए प्राणघातक हमले में उपयोग की गई कार किराये पर ली गई थी। रविवार को पुलिस ने कार की बरामदगी करने के साथ हमले में प्रयुक्त पिस्टल और हत्या में शामिल 12 बोर की बंदूक को जप्त कर लिया है। मामले में 6 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, 3 रिमांड पर है वहीं एक की तलाश जारी है। वजीर पार्क में रहने वाले पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की 11 अक्टूबर की सुबह घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले 4 अक्टूबर को रचिश्री गार्डन के सामने गुड्डू की हत्या का प्रयास किया था। इस दौरान कार में आये 2 बदमाशों ने 3 गोलियां चलाई थी, लेकिन पूर्व पार्षद ने भागकर जान बचा ली थी। हत्या से पहले पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले एक आरोपी इमरान उर्फ अभिषेक निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर लिया था। जिसने सोहराब के साथ मिलकर हमला करना कबूल किया था। पुलिस सोहराब तक पहुंचती उससे पहले सोहराब ने गुड्डू के छोटे पुत्र दानिश के साथ घर में घुसकर हत्या कर दी थी। नीलगंगा पुलिस ने मामले में हत्या और हत्या के प्रयास के 2 मामले दर्ज किये थे। मामले में हत्या का षडयंत्र रचने वाले पूर्व पार्षद के बडे पुत्र आसिफ, पत्नी निलोफर, रिश्तेदार इमरान, कालोनी में रहने वाले जावेद, आसिफ के ससुर नासिर लाला, जफर उर्फ मोनू को जेल भेज दिया था। गोली मारने वाले छोटे पुत्र दानिश और सोहराब के साथ दोनों को सात दिनों तक फरारी में मदद करने वाले अकरम को न्यायालय में पेश कर 22 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है। पूछताछ में उनकी निशानेदही पर हत्या में प्रयुक्त 12 बोर की बंदूक मक्सी के पास झोकर से बरामद कर ली गई। वहीं प्राणघातक हमले में गोली चलाने के लिये उपयोग की गई पिस्टल को इंदौर से बरामद की गई है। एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि प्राणघातक हमले के दौरान गुड्डू कलीम ने कार से बदमाशों के आने की जानकारी दी गई थी। उक्त कार को इंदौर से बरामद कर लाया गया है। इमरान और सोहराब ने कार किराये पर ली थी। एसआई परिहार के अनुसार मामले में समीर निवासी झोकर फरार है। जिनसे अकरम के साथ मिलकर दानिश और सोहराब को फरारी में सरंक्षण दिया था।