रात 11.30 बजे पिस्टल से धमकाते दिखे 2 बाइक सवार युवक

उज्जैन। मक्सीरोड पर शनिवार-रविवार रात 11.30 बजे बाइक सवार दो युवको का पिस्टल दिखाकर किसी को धमकाने का मामला कैमरे में कैद हो गया। सुबह सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल होते ही पुलिस ने दोनों युवको की तलाश शुरू कर दी। मामले में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती आवेदन भी सौंपा है। मामला पुराने विवाद का सामने आ रहा है। युवको की पहचान कर ली गई है, लेकिन दोनों फरार है।पंवासा थाना क्षेत्र की वर्मा कालोनी में सतीश पिता जगदीश नरवरिया घर से ही किराना दुकान चलता है। रात 11 बजे उसने दुकान बंद कर दी थी। दुकान पर ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। 11.30 बजे उसने दुकान के बाहर से गाली-गलौच की आवाज सुनी तो कैमरों को चैक किया, जिसमें बाइक पर सवार 2 युवक हाथ में पिस्टल लेकर किसी को धमकाते दिखाई दिये। दूसरे कैमरे को देखने पर दोनों युवक कालोनी में रहने वाले रोहित पिता मांगीलाल से बात करते दिखाई दिये। उसके बाद वहां से चले गये। सतीश नरवरिया ने 2 युवको के पास पिस्टल होने की जानकारी समीप रहने वाले जितेन्द्र सोलंकी को दी। रविवार सुबह मामले की शिकायत आवेदन देकर पुलिस को दर्ज कराई गई। पिस्टल दिखाकर धमका रहे युवको का फुटेज भी सामने आ गया। उसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवको का कालोनी की किसी महिला से विवाद चल रहा है। जिसको धमकाने आये थे। पुलिस ने उक्त महिला को तलाश लिया है। जानकारी सामने आई है कि युवक सेठीनगर क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है, दोनों फरार होना सामने आये है। मामले में थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे का कहना था कि युवक बिना नम्बर की बाइक से आये थे। फुटेज में उनके हाथ में पिस्टल जैसा हथियार दिखाई दे रहा है। जल्द दोनों का सुराग लगाकर गिरफ्तार किया जायेगा।