जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में मप्र के इंजीनियर की भी मौत

सुरंग बनाते समय आतंकियों ने की फायरिंग

एजेंसी सीधी

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले इंजीनियर अनिल शुक्ला (45) की भी मौत हो गई। वे जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों वह जम्मू-कश्मीर में सुरंग बनवाने का काम करा रहे थे। रविवार देर रात आतंकियों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अनिल शुक्ला समेत 7 लोगों की मौत हो गई।

अनिल को पहले बिहार का बताया जा रहा था। बाद में पता चला कि वे मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा 11वीं और बेटी बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ती है। उनका परिवार कुछ समय से रीवा में रह रहा था।

Author: Dainik Awantika