घर के पीछे बाडे में उगा रखे थे गांजे के 17 पौधे

0

उज्जैन। घर के पीछे बाड़े में एक व्यक्ति गांजे की खेती कर रहा था, खबर मिलने पर पुलिस ने दबिश मारी, बाड़े में साड़ी से घेरा बना रखा था। जिसे हटाने पर गांजे के 17 पौधे बरामद हो गये। खेती करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। घट्टिया तहसील के पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पुलिस जवान को किशनपुरा में रहने वाले तेजराम पिता लक्ष्मण के मकान के पीछे बाड़े से गांजे की महक आने की खबर मिली थी। जिसकी तस्दीक के लिये घट्टिया थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर, एसआई अलकेश डांगे, एएसआई पन्नालाल अलावे, आरक्षक रामचंद्र मालवीय, शैलेन्द्र धाकड़ के साथ टीम बनाकर तेजाराम के मकान पर दबिश दी गई। इस दौरान बाडे में साडियों का घेरा दिखाई दिया। जिसे हटाने पर गांजे के पौधे लगे होना सामने आये। तेजाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने गांजा उगाने की बात कबूल कर ली। वह खुद भी गांजे का नशा करता था। चौकी प्रभारी डामोर के अनुसार पुलिस टीम ने गांजे के पौधे का बरामद किया तो 17 पौधे होना सामने आये। पौधे की गंध काफी तेज थी, जिससे पुलिस टीम भी चकरा गई। मामले में तेजाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
इधर गांजे का परिवहन करते पकड़ाया
खाचरौद पुलिस ने भाटखेडी मार्ग रेलवे पुलिया के पास से ग्राम मडावदा के रहने वाले ईश्वर नामक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास गांजा होने की खबर मिली थी। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि ईश्वर की तलाशी लेने पर उसके पास एक थैली में गांजा रखा होना पाया गया। जो 740 ग्राम था। बरामद गांजे की कीमत 10 हजार रूपये होना सामने आई है। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी गांजा बेचने की फिराक में जा रहा था। जिससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *