झाबुआ के बदमाशों ने चुराई थी रिटायर्ड फौजी की बंदूक

उज्जैन। 58 दिन बाद पुलिस ने झाबुआ के मेघनगर में रहने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिससे रिटायर्ड फौजी के घर हुई चोरी का खुलासा हुआ है। बदमाश से लायसेंसी बंदूक बरामद की गई है। उसके साथी की तलाश जारी है, जिसके गिरफ्त में आने पर आभूषण और नगद राशि की बरामदगी का प्रयास किया जायेगा। तराना थाना क्षेत्र के कृष्णकुंज कालोनी में रहने वाले रिटायर्ड फौजी ताराचंद्र प्रजापति के मकान में 23 अगस्त को चोरी की वारदात हो गई थी। वारदात के समय सेवानिवृत्ति फौजी ग्राम चिकली सोया प्लांट पर नाइट ड्युटी पर गया था। बदमाशों ने ताला तोड़कर 12 बोर की लायसेंसी बंदूक, कारतूस, आभूषण और 2 लाख रूपये नगद चोरी कर लिये थे। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे गये थे। 58 दिन बाद सायबर की मदद से झाबुआ के मेघनगर स्थित ग्राम खटाम्बा से एक बदमाश सरदार भाई उर्फ कालू पिता सालिया 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में 12 बोर की लायसेंसी बंदूक बरामद कर ली गई। बदमाश का एक साथी भारू पलास फरार है। जिसके पास आभूषण होने की जानकारी सामने आई है। नगद राशि दोनों ने आपस में बांट ली थी। गिरफ्त में आये बदमाश को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है। उसके साथी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी प्रहलादसिंह दलोदिया ने बताया कि बदमाश सरदार के खिलाफ गुजरात के कई थानों में अपहरण, चोरी, हत्या, डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज है। मामले के जांच अधिकारी रहे अलबिनुस खाका ने बताया कि बदमाश के साथी की पत्नी मजदूरी के लिये तराना आ थी, जहां से वह लापता हो गई थी। उसकी तलाश में दोनों बदमाश आये थे और चोरी की वारदात कर फरार हो गये। दोनों के 2 साथियों के संबंध में भी जानकारी सामने आई है, जिनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।