जमीन का सौदा कर दो महिलाओं ने की 5 लाख की धोखाधड़ी

उज्जैन। देवास की रहने वाली दो महिलाओं ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का सौदा करते हुए 5 लाख की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने दोनों महिलाओं और एक युवक के खिलाफ जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया है।

पंवासा थाना क्षेत्र के निमानवसा स्थित चकोर पार्क के पास पिछले वर्ष देवास के एबी रोड पर रहने वाली ईशा पति आशीष अग्रवाल और खुशबू पति अर्पित अग्रवाल ने अर्पित अग्रवाल के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का सौदा करते हुए निलेश पिता रणछोड़ चौधरी 40 वर्ष निवासी मूसाखेड़ी इंदौर हाल मुकाम निमानवसा से 5 लख रुपए ले लिए। साल भर से दोनों महिला रजिस्ट्री करने में आना-कानी कर रही थी निलेश ने मामले की जानकारी निकाल तो सामने आया कि महिलाओं ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उससे जमीन का सौदा कर धोखाधड़ी की है। निलेश ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई जांच के बाद पुलिस ने दोनों महिला और अर्पित अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब तक जमीन की धोखाधड़ी में पुरुषों के नाम सामने आते रहे हैं जिनकी सहयोगी महिलाएं रही है लेकिन पहली बार सीधे तौर पर महिलाओं द्वारा जमीन मामले में धोखाधड़ी करने की जानकारी सामने आई है।