खेत से लौट रही सास-बहू को कार चालक ने कुचला

0

उज्जैन। खेत से मंगलवार दोपहर लौट रही सास-बहू को पीछे से आई कार ने कुचल दिया। दुर्घटना में सास की मौत हो गई। बहू की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने मृतक सास का शव सड़क पर रख उज्जैन-झालावाड़ मार्ग जाम कर दिया। मांग की जाने लगी कि हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाये। कार चालक से चार दिन पहले विवाद हुआ था। मामला दुर्घटना का नहीं हत्या का है। घट्टिया तहसील के ग्राम भूतिया में रहने वाली तेजूबाई पति कमल नायक 60 वर्ष अपनी बहू शारदा पति धर्मेन्द्र नायक 40 वर्ष खेत पर चारा काटने गई थी। दोपहर में वापस लौटते समय पीछे से आई कार क्रमांक एमपी 13 झेड के 8427 ने टक्कर मार दी। कार की रफ्तार काफी तेज होने पर दोनों उछलकर काफी दूर गिरी। कार अनियंत्रित होने के बाद सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। गंभीर घायल हुई सास-बहू को उज्जैन चरक भवन लाया गया। जहां सास तेजूबाई की मौत हो गई। शारदा की हालत गंभीर होने पर परिजन निजी अस्पातल लेकर पहुंचे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराया। शाम को परिजन शव लेकर गांव पहुंचे और उज्जैन-झालावाड मार्ग पर ग्राम नजरपुर-भूतिया के बीच जाम कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि कार चालक नरेन्द्र पिता मेहरबान सिंह राजपूत है, उससे चार दिन पहले विवाद हुआ था, उसने हत्या की है। जबकि पुलिस का कहना था कि चालक नशे में था, उसे भी चोंट लगी है, जो घटनास्थल से चला गया है।
एसडीएम ने दिया जांच का आश्वासन
उज्जैन-झालावाड़ मार्ग पर जाम की खबर मिलने पर एसडीएम राजाराम करजरे मौके पर पहुंच गये थे। घट्टिया थाना पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी। एसडीएम ने परिजनों से चर्चा कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन और ग्रामीण कार्रवाई के लिये लिखित में देने की मांग करने लगे। एसडीएम ने लिखित में कार्रवाई और जांच का आश्वासन दिया, उसके बाद परिजनों ने जाम खोला, इस दौरान करीब एक से डेढ़ घंटे तक मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया था। जानकारी यह भी सामने आई है कि कार चालक राजनैतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *