पिता ने ई-रिक्शा दिलाया, पुत्र ने चोरी में किया उपयोग
उज्जैन। पिता ने रोजगार के लिये ई-रिक्शा दिलाया, लेकिन पुत्र ने साथी के साथ मिलकर निर्माणाधीन मकान से इलेक्ट्रिक वायरों के बंडल चोरी करने में उसका उपयोग कर लिया। पुलिस ने पुत्र और उसके साथी को गिरफ्तार कर ई-रिक्शा जप्त किया है। महाकाल थाना क्षेत्र के रविशंकर नगर में 19 अक्टूबर को निर्माणाधीन मकान से 30 इलेक्ट्रिक वायर के बंडल चोरी हो गये थे। मामले की शिकायत निलेश पिता सुरेश अग्रवाल निवासी शंकु मार्ग फ्रीगंज ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 एफ 9622 दिखाई दिया। जिसकी तलाश करते हुए सोमवार रात भूखी माता क्षेत्र से पकड़ा गया। चालक बलराम पिता बाबूलाल 20 वर्ष निवासी राज रॉयल कालोनी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी अमन पिता गोपाल राठौर निवासी अबंर कालोनी के साथ चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर दोनों की निशानदेही पर 80 हजार रूपये कीमत के इलेक्ट्रिक वायर के बंडल और 2 लाख कीमत की ई-रिक्शा बरामद की। थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि 3 दिनों में आरोपियों का पता लगाने में एसआई भूपेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक राजपाल यादव, सुमित, भूपेन्द्र, रवि चौहान आरक्षक मंगलेश की भूमिका रही है। दोनों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि बलराम के पिता ने अपने बेटे को रोजगार के लिये ई-रिक्शा दिलाई थी लेकिन बेटे ने साथी के साथ मिलकर चोरी में उसका उपयोग कर लिया।