अब ’डाना’ मचाएगा तबाही…उज्जैन, इंदौर आदि में बारिश की संभावना

इंदौर-उज्जैन। एमपी में अब ’डाना’ तूफान तबाही मचाएगा। मौसम विभाग ने यह कहा है कि इस तूफान का असर एमपी के विभिन्न जिलों में बारिश के रूप में सामने आएगा और चेतावनी दी गई है कि आगामी दो दिनों में इंदौर उज्जैन सहित 18 जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।
अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में आंशिक बादल छाने लगे हैं। इसके साथ ही इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है।  प्रदेश में सबसे अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। प्रदेश के नौ शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। इनमें रायसेन, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा, टीकमगढ़, उमरिया एवं मलाजखंड शामिल हैं।  मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। कर्नाटक के तट पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। राजस्थान पर प्रेरित चक्रवात अभी भी मौजूद है। उधर, बंगाल की खाड़ी में मौजूद अवदाब के क्षेत्र के पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ते हुए पहले तूफान फिर तीव्र तूफान में बदलकर 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के पुरी के तट के आसपास टकराने की संभावना है। इस तूफान को डाना नाम दिया गया है। इसके प्रभाव से 25 अक्टूबर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छा सकते हैं। साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है।