इंदौर में पटाखा दुकानें लगाने की तैयारियां, लाइसेंस के लिए जा रहे आवेदन
इंदौर। इंदौर में पटाखा की दुकानें लगाने की तैयारियां न केवल संबंधित व्यापारियों द्वारा की जा रही है वहीं प्रशासन भी लाइसेंस के लिए आवेदन ले रहा है। बता दें कि दीपावली का त्योहार समक्ष में है और इस अवसर पर शहर में पटाखों की अच्छी खासी बिक्री होती है।
शहर में लगभग 982 से अधिक पटाखा दुकानों के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दीपावली का त्योहार आते ही उत्साह जहां दोगुना हो जाता है, वहीं होने वाली आतिशबाजी के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट जाता है ।10 तहसीलों में लगभग 900 से अधिक पटाखा दुकानों के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। अलग-अलग क्षेत्र में पटाखा दुकानों के लिए एसडीएम लाइसेंस के आवेदन ले रहे हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर इंदौर जिले में दीपावली से लेकर छोटी दिवाली तक लगभग 900 से अधिक दुकानों पर अस्थायी तौर पर पटाखे की बिक्री हो सकेगी। पिछले वर्ष की सूची के आधार पर ही जिला प्रशासन पटाखों के लाइसेंस रिन्यू कर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी एसडीएम ने तहसीलों में लगने वाली दुकानों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। कल प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर जांच के बाद लाइसेंस जमा करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। अब तक 1000 से अधिक आवेदन जमा कराए जा चुके हैं। राऊ क्षेत्र की रेती मंडी में 40, दशहरा मैदान 140, सिलिकान सिटी 40, जूनी इंदौर में लोखंडे ब्रिज 100, पालदा 40, कनाडिय़ा तहसील में कनाडिया 8, बंगाली चौराहा क्षेत्र 110, लसूडिय़ा 21, सयाजी क्षेत्र में 102 दुकानों के लिए तैयारी की जा रही है। सांवेर में 150 दुकानें लगाई जाएंगी। ये पांच गावों में विभाजित होंगी। मल्हारगंज तहसील में छोटा बांगड़दा में 19, शारदा कन्या विद्यालय क्षेत्र में 20, एमआर 10 में 27, मालवा मिल क्षेत्र में 25 दुकानों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। महू के 7 गांवों में लगभग 140 दुकाने लगाई जाएंगी।