श्योपुर में बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग
श्योपुर: श्योपुर में गीता पब्लिक स्कूल की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना स्कूल की छुट्टी के बाद उस समय हुई जब बस बाजार में बीच सड़क पर जा रही थी। बस में 12 बच्चे सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। बस में आग लगते ही चालक ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
स्थानीय लोगों ने भी मदद की और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। राहत की बात यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य वाहनों से घर भेज दिया गया।
ट्यूवबेल निकली आग
बड़ौदा क्षेत्र के जाखदा जागिर गांव में एक किसानें के खेत में नई ट्यबवेल खनन कराई गई थी, इस दौरान ट्यबवेल से पानी की जगह आग की लपटे निकलने लगी। ये लपटे ज्वलनशील गैस बताई जा रही हैं। यह देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
जानकारी के अनुसार जाखदा जागीर गांव में एक किसान के खेत में नया बोर उत्खन्न कराया जा रहा था। इस दौरान बोर से पानी के साथ ज्वलनशील गैस निकलने लगी। आग इतनी तेज थी कि बोरवेल मशीन में वहां से हटानी पड़ी। ट्यूबवेल से पानी की जगह आग निकलते देख ग्रामीण हैरान रह गए।