चंदेसरा में कंटनेर से हुई भिड़ंत में बाइक सवार की मौत

0

उज्जैन। देवासरोड पर ग्राम चंदसेरा में मंगलवार रात कंटेनर से बाइक सवार बुजुर्ग की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने जप्त की चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम चंदेसरा में कंटेनर और बाइक की भिड़ंत होने पर बाइक सवार की मौत होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। कंटेनर का चालक भाग निकला था। बाइक सवार बुजुर्ग को चरक भवन पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख दिया। मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किये और बाइक नम्बर के आधार पर पता निकाला गया। जो पंवासा थाना क्षेत्र के वर्मा कालोनी का होना सामने आया। रात में ही परिजनों ने मृतक की पहचान बाबूलाल पिता गणपतलाल प्रजापत 65 वर्ष के रूप में कर ली। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि बाबूलाल ठेकेदारी का काम करते थे। देवासरोड पर चल रहे काम को देखने के बाद रात में घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।
दूसरे दिन हुई मृतक की शिनाख्त
देवासरोड पर मारूति शोरूम के सामने सोमवार-मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया था। उसे एम्बुलेंस अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। युवक के पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला था। जिसके परिजनों का पता लगाने के लिये आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की गई। जानकारी सामने आई कि मृतक हामूखेडी का रहने वाले निलेश पिता बाबूलाल वर्मा है। मंगलवार रात भाई राहुल ने अस्पताल पहुंचकर पहचान की और बताया कि निलेश ऋषिनगर में हेयर सेलून की दुकान पर काम करता था और प्रतिदिन रात में पैदल घर लौटता था। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *