पाकीजा शोरूम पर कार्रवाई, बिना अनुमति बने टीन शेड के स्टोर रूम को हटाया

इंदौर। इंदौर में रीगल चौराहे पर स्थित कपड़ों के शोरूम पाकीजा पर गुरुवार सुबह नगर निगम का अमले ने कार्रवाई की। यहां छत पर बिना अनुमति बने टीन शेड के स्टोर रूम को हटाया गया। इसके साथ ही बेसमेंट पर भी कार्रवाई की गई। इस दौरान शोरूम के कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें थोड़ा और समय दिया जाए। जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा था । कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

कार्रवाई से व्यापारी नाराज

नगर निगम की रिमूवल टीम ने बुधवार को सपना संगीता क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान जमकर विवाद भी हुआ। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने तीन ट्रक सामान जब्त किया। इसके अलावा 25 दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए। निगम ने मौके पर चालानी कार्रवाई करते हुए 43,500 रुपये वसूले। कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने अग्रसेन चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि नगर निगम त्योहार के मौके पर कार्रवाई कर रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद हंगामा खत्म हुआ।