सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना कैलाश का वीडियो

भोपाल। मध्य प्रदेश में अक्सर अपने अलग अंदाज और बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में आ गए है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हिंदू समाज अगर बटेगा तो कटेगा। यह वीडियो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल कैलाश विजयवर्गीय का X पर पोस्ट किए गए एनिमेटेड वीडियो में भारत के बंटवारे की कहानी, और जिन्ना को भारत का बंटवारा करते दिखाया गया है। वीडियो में, हिंदुओं को बंटने का नतीजा भी दर्शाया गया है। इशारों-इशारों में कैलाश विजयवर्गीय ने नसीहत देते हुए लिखा- समझदार को इशारा ही काफी है। विजयवर्गीय के पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे है।
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की सोच ही बंटवारे की सोच है। भारत का संविधान और भारत के महापुरुष जियो और जीने दो का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ही हाल ही में टिप्पणी भी की थी कि भारत की जो पुरातन परंपराएं हैं, सांप्रदायिक सद्भाव की परंपराएं हैं और जियो और जीने दो की परंपराएं हैं। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान संविधान और महापुरुषों की सोच से अलग है, क्योंकि बीजेपी सिर्फ बंटवारे की राजनीति करती है।