हंसते-बोलते हुए एक युवक अचानक से नीचे गिर और उसकी जान चली गई

रीवा। रीवा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें दोस्तों के साथ बैठकर हंसते-बोलते हुए एक युवक अचानक से नीचे गिर और उसकी जान चली गई। इस घटना का CCTV वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। यह घटना 20 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

दरअसल, प्रकाश सिंह बघेल (31) रीवा के बजरंग नगर का निवासी था। वह सिरमौर चौराहा स्थित एक दुकान में अपने चार दोस्तों के साथ बैठकर हंसी-मजाक कर रहा था। तभी अचानक प्रकाश ने सीने में तेज दर्द हुआ और वह अचानक सिर झुकाकर औंधे मुंह नीचे गिर पड़ा। दोस्तों ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की। उन्होंने उसे सीपीआर भी दिया और उसकी छाती पर कई बार थपथपाया। घबराए दोस्तों ने प्रकाश को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत का कारण सडन कार्डियक अरेस्ट बताया। प्रकाश के भाई विनय सिंह बघेल ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ था। उसे किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी और वह रोजाना वर्क आउट भी करता था। ऐसे में उसकी अचानक मौत से परिवार और दोस्त सदमे में हैं।

क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक
साइलेंट हार्ट अटैक बेहद खतरनाक और जानलेवा होता है। इसमें ना तो छाती में किसी प्रकार का कोई दर्द होता है और ना ही सांस ऊपर-नीचे होती है। अचानक से यह दर्द के बाद आता है और व्यक्ति को मौत की नींद सो जाता है। डॉक्टरों की माने तो लगातार बढ़ती उम्र के साथ-साथ डायबिटीज, वजन, हार्ट डिजीज और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है।

हार्ट अटैक के लक्षण
सीने में दर्द व बेचैनी, उल्टी, पसीना और चक्कर आना
सांस लेने में परेशानी। जबड़े, गर्दन, कमर, हाथ या कंधों में दर्द