सोना केडबरी घटा, जेवराती सोने व चांदी के दाम स्थिर

इंदौर। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय प्रभाव से सोने की कीमत में आंशिक गिरावट रही। इंदौर सराफा में भी सोना केडबरी के दामों में नरमी देखी गई। हालांकि पुष्य नक्षत्र की ग्राहकी का दबाव और अच्छी भीड़ देखते हुए स्थानीय बाजार में जेवराती सोने (916) के दामों में नरमी नहीं आई।

सोने जेवराती स्थिर रहा। इंदौर में सोना केडबरी 400 रुपये घटकर 80500 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। दरअसल, अमेरिकी चुनाव को लेकर चिंता और ब्याज दरों के लिए बदलते दृष्टिकोण ने डालर को लाभ पहुंचाया है। ऐसे में कुछ निवेशक फिर ऊंचे सोने की बजाय डालर की ओर मुढ़े।। इसके असर से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना रिकार्ड ऊंचाई से कुछ नीचे गिरा।
कामेक्स पर सोना वायदा 12 डालर टूटकर 2738 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा भी घटकर 34.25 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। हालांकि हाजिर बाजार में चांदी के दाम मजबूती पर कायम रहे। इंदौर में चांदी चौरसा 98300 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही।

बंद भाव–
सोना केडबरी रवा नकद में 80500 सोना (आरटीजीएस) 80300 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 80900 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 98300 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 98700 चांदी टंच 98400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1150 रुपये प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 98300 रुपये पर बंद हुई थी।